खेल

IND vs NZ T20 : बारिश के कारण रद्द हुआ वेलिंगटन T20

IND vs NZ T20:भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया. इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन के ही पास है.

वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना था. हालांकि लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण इसे रद्द करना पड़ा. काफी देर तक मैच अधिकारियों ने इंतजार किया और आखिरकार इसे रद्द करने का फैसला लिया. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में हार के बाद दोनों टीमें आमने-सामने हैं. भारत को तब इंग्लैंड ने जबकि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं जबकि वनडे फॉर्मेट में यह जिम्मेदारी शिखर धवन निभाएंगे

Read more: मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं

वेलिंगटन में खराब मौसम और बारिश के कारण अभी तक टॉस नहीं हो सका है. फिलहाल पिच को कवर किया हुआ है. बता दें कि न्यूजीलैंड के पास अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जिसके जरिए पिच बहुत जल्दी सुखाई जा सकती है.

IND vs NZ T20:भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाना है. दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थीं. उस वैश्विक टूर्नामेंट के बाद भारत और न्यूजीलैंड पहली बार आमने-सामने हैं.

Related Articles

Back to top button