M.S.धोनी की टीम इंडिया में वापसी!सामने आया ये बड़ा अपडेट

MS Dhoni Big Role नई दिल्ली। टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के अंदर बदलाव की मांग उठ रही है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में टीम के अंदर कई महत्वपूर्ण बदलाव दिखेंगे।
इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। बीसीसीआई इसको लेकर विचार कर रहा है।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के लिए काम करना कठिन है। हालांकि, टीम का सपोर्ट स्टाफ बड़ा है, लेकिन फिर भी तीनों फॉर्मेट में टीम के साथ ट्रेवल करना आसान नहीं है। यही कारण है कि बीसीसीआई स्प्लिट कोचिंग पर विचार कर रही है, जिसको लेकर एपेक्स काउंसिल में बात होगी। क्रिकेट सलाहकार समिति के गठन को भी प्राथमिकता मिलेगी, क्योंकि चयन पैनल फिर से चुनना है।
Read more:7000 से अधिक पदों पर होगी आरक्षकों की भर्ती, गृहमंत्री ने कही ये बड़ी बात
धोनी ने दिलाए कई आईसीसी खिताब
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को वनडे और टी20 में एक-एक वर्ल्ड कप जिताया है. भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप भी उठाया था. धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता था. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2009 में दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम भी बनी थी.
एपेक्स काउंसिल की बैठक में होगा बड़ा फैसला
MS Dhoni Big Role: महेंद्र सिंह धोनी को अनुभव है कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स कैसे जिताए जाते हैं. ऐसे में अब BCCI चाहता है कि टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव का पूरा फायदा मिले, खासकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले. 2023 वनडे वर्ल्ड कप अगले साल भारत में ही होना है. इस महीने के आखिर में होने वाली एपेक्स काउंसिल की बैठक में महेंद्र सिंह धोनी पर फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.