Chhatishgarh:अब छत्तीसगढ़ में भी कटेगी BJP विधायकों की टिकट

Chhatishgarh:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि गुजरात की तरह छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी विधायकों की टिकट कटेगी। गुजरात मॉडल की तरह भाजपा में टिकट देने की चर्चा पर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि मैं तो शुरू से कह रहा हूं इन्हें टिकट नहीं मिलने वाला है। विधानसभा में भी यह बोल चुका हूं अब तो मीडिया में भी चर्चा है कि अधिकांश के टिकट कटेंगे, लेकिन मैं तो तब से इन लोगों को बोल रहा हूं कि आप लोगों को टिकट नहीं मिलने वाली है।
इस दौरान ने सीएम ने कई मुद्दों पर चर्चा की। सीएम ने कहा कि मेडिकल शिक्षा को लेकर हमारी सरकार गंभीर है, हमने 10 लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोले हैं। जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में बस बाकी है। इसके बाद हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की कोशिश होगी।
Read more:M.S.धोनी की टीम इंडिया में वापसी!सामने आया ये बड़ा अपडेट
धर्मांतरण पर मामले में बोलते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जाति जन्म से होती है, इसे आप बदल नहीं सकते। प्रजातंत्र में धर्म चुनने का अधिकार है, लेकिन जबरन धर्मांतरण पर कानूनी सजा का प्रावधान है, हमने भी धर्मांतरण के कई मामलों पर कठोर कार्रवाई की है, आगे भी शिकायत आई तो कार्रवाई होगी।
वहीं सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व सीएम डॉ रमन ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल को अपने विधायकों की चिंता करनी चाहिए, उन्हें ये चिंता करनी चाहिए कि उनमें से कितने जीतकर आएंगे। बीजेपी पूरे धमाके, पूरी ताकत के साथ आने वाले चुनाव में जीतकर आएगी। कांग्रेस के बदले की राजनीति, आतंक की राजनीति का जनता जवाब देगी।
Chhatishgarh:धर्मांतरण पर SC की टिप्पणी पर CM भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए डॉ रमन ने कहा कि यह देश की भावनाओं की अभिव्यक्ति है। अगर कोई धर्मांतरण करता है तो उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पक्षधर हूं। आरक्षण को लेकर विशेष सत्र बुलाए जाने पर कहा- इसकी जरूरत नहीं है। विधानसभा में हमने इसे पारित कर दिया है, सरकार को इसे लेकर SC में जाकर अपनी बात दमदारी से रखनी चाहिए। जनता को भ्रमित नहीं करना चाहिए। चुनाव को देखते हुए विशेष सत्र की तारीख तय की गई है।



