Amazon पर पाएं 2500 रुपये जीतने का मौका

Amazon:अमेजन अपने डेली ऐप क्विज के एक और एडिशन के साथ वापस आ गया है. क्विज फनजोन के तहत ई-टेलर के मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है. कंपनी क्विज में भाग लेने वाले यूजर्स को अमेजन पे बैलेंस में 2,500 रुपये जीतने का मौका दे रही है. बता दें कि अमेजन अपने प्लेटफॉर्म पर एक डेली ऐप क्विज चलाती है. क्विज में रुचि रखने वाले यूजर्स केवल मोबाइल ऐप से ही क्विज में पार्टिसिपेट कर सकते हैं. Amazon के डेली क्विज में पांच सवाल होते हैं, जो आमतौर पर सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं.
जीतन के लिए यूजर्स को पांचों सवालों के सही जवाब देने होते हैं. हर सवाल के साथ पांच विकल्प मिलते हैं. आपको इन विकल्पों में से सही जवाब चुनना होता है. एक बार सभी सवालों के सही जवाब दिए जाने के बाद प्रतिभागी एक लकी ड्रा में एंटर करेंगे जिसके माध्यम से क्विज के विजेताओं का चयन किया जाता है.
Read more:wheat price :गेहूं के दाम आसमान पर
सवाल और उनके जवाब
सवाल1 – जावानीज में ‘Archipelago’ का शाब्दिक अर्थ क्या है, जो इंडोनेशिया की नई राजधानी है?
जवाब – नुसंतरा
सवाल2 – पीएन पनिकर, जिनकी प्रतिमा का अनावरण हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा किया गया था केरल में किसके फादर के रूप में जाने जाते हैं?
उत्तर – लाइब्रेरी मूवमेंट
Amazon:डेली ऐप क्विज केवल मोबाइल ऐप पर फनजोन के अंतर्गत उपलब्ध है, जो लोग इसमें भाग लेना चाहते हैं, उनके स्मार्टफोन में अमेजन ऐप इंस्टॉल होना चाहिए. अमेजन ऐप डेली क्विज खेलने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में अमेजन ऐप ओपन करना होगा, इसके बाद अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें और Amazon Quiz पर टैप करें. अगर आप चाहें, तो वैकल्पिक रूप से स्क्रीन की टॉप पर दिए बार में Amazon Quiz सर्च सकते हैं. अब Amazon ऐप क्विज पर टैप करें और क्विज के सभी पांच सवालों के जवाब एक-एक कर के दें.



