Sensex ने लगाई 952 अंक की छलांग

SENSEX:भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने दो लगातार सत्र में गिरावट झेलने के बाद आज जबरदस्त कमबैक किया और बाजार खुलते ही सेंसेक्स 61 हजार के पार पहुंच गया. आज के कारोबार में सेंसेक्स में 952 अंकों की बढ़त दिख रही है, जबकि निफ्टी 18 हजार के पार पहुंच गया है. ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर आज घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिख रहा है.
सेंसेक्स आज सुबह 697 अंक चढ़कर 61,311 पर खुला और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 244 अंकों की तेजी के साथ 18,272 पर कारोबार करने लगा. ग्लोबल मार्केट में तेजी के बाद आज सुबह से ही निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा था और उन्होंने बाजार खुलते ही खरीदारी शुरू कर दी. लगातार निवेश से सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स 952 अंकों की छलांग लगाकर 61,565 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 277 अंक चढ़कर 18,305 पर कारोबार करने लगा.
Read more:भारत ने बनाया सबसे ताकतवर Cryogenic engine
ये शेयर करा रहे कमाई
आज के कारोबार में निवेशक शुरुआत से ही Tech Mahindra, Wipro, Infosys, HCL Technologies और Apollo Hospitals जैसे शेयरों पर दांव लगा रहे थे. लगातार खरीदारी से इन कंपनियों के स्टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Eicher Motors और Hero MotoCorp जैसी कंपनियों के शेयरों में खूब बिकवाली हुई और ये स्टॉक टॉप लूजर बन गए.
किस सेक्टर में ज्यादा तेजी
SENSEX:आज की बढ़त में सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी आज आईटी इंडेक्स में दिख रही है, जहां 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल है. निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 पर भी आज 1 फीसदी से ज्यादा तेजी दिख रही है. बाजार में तेजी की वजह से वोलाटिलिटी इंडेक्स भी नीचे आया और आज 4 फीसदी की गिरावट दिख रही



