दो साल बाद वापसी को तैयार नाना पाटेकर

Nana patekar come back after two years:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। अब हाल ही में खबर आ रही है कि वो जल्द ही प्रकाश झा की अपकमिंग सीरीज लालु बत्ती में नजर आएंगे। नाना पाटेकर करीब 2 साल से फिल्मी दुनिया से अलग थलग हैं। अंतिम बार उन्हें 2020 में आई फिल्म इट्स माई लाइफ में देखा गया था। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के लगाए मीटू के आरोपों की वजह से उन्हें काफी समय तक फिल्मों से दूर रहना पड़ा था।
राजनीति के बाद फिर से प्रकाश झा के करेंगे काम
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक नाना पाटेकर जल्दी ही प्रकाश झा के साथ ओटीटी डेब्यू कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि नाना, प्रकाश झा की वेब सीरीज लाल बत्ती में नजर आएंगे। इस सीरीज में नाना के साथ एक्ट्रेस मेघना मलिक नजर आएंगी, जो मिर्जापुर और बंदिश बैंडिट्स जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। लाल बत्ती में मेघना, नाना की पत्नी का किरदार निभा सकती हैं। याद दिला दें कि इससे पहले प्रकाश झा और नाना पाटेकर फिल्म राजनीति में साथ काम कर चुके हैं।
Read more:
तनुश्री के आरोप और नाना का रिएक्शन
Nana patekar come back after two years:बता दें कि 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर सेक्सुअली हैरैसमेंट का आरोप लगाया था। तनुश्री का आरोप था कि 2008 में रिलीज हुई फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर नाना ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था। इन आरोपों से नाना के करियर पर बुरा असर पड़ा था और उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था, जिस में हाउसफुल 4 भी शामिल है। वहीं नाना ने हमेशा ही इन आरोपों को खारिज करते हुए गलत बताया। गौरतलब है कि 2019 में पुलिस ने भी उन्हें क्लीनचिट दे दी थी।



