टीवी के सितारों के सरनेम न लगाने की वजह
सरनेम लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है
बॉलीवुड में सरनेम न लगाना एक फ़ैसन है
बॉलीवुड के कई सितारे सरनेम लगाए बिना कई उपलब्धिया हासिल की है
गोविंदा का नाम बड़ा होने के कारण उन्हें गोविंदा कहा जाने लगा
गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुड आहूजा है
मशहूर अभिनेत्री काजोल कभी अपना सरनेम नहीं लगाती है इनका पूरा नाम काजोल मुखर्जी है
बॉलीवुड अदाकारा तब्बू का सरनेम कोई नहीं जानता है इनका पूरा नाम तब्बू हासमी है
एक इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था सरनेम लगाना जरुरी नहीं है उन्होंने बताया की उनके पिता की कोई यादें नहीं है
रेखा आज सबकी जुबान पर आता है उन्होंने अपना सरनेम कभी नहीं लगाया
रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है
नाम लम्बा होने के कारण लोग उन्हें रेखा के नाम से जानने लगे
रणवीर सिंह ने भी कभी अपना सरनेम नहीं लगाया इनका पूरा नाम रणवीर सिंह भावनानी है