पीएम किसान को लेकर सरकार ने दी बड़ी जानकारी

PM Kisan samman nidhi scheme:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त खातों में ट्रांसफर हो चुकी है. अब सरकार किसानों के खाते में 13वीं किस्त ट्रांसफर करेगी. फिलहाल 13वीं किस्त देने से पहले सरकार ने किसानों के लिए बड़ा अपडेट दिया है. अगर किसान इन नए नियमों को फॉलो नहीं करते हैं तो उनके खाते में 13वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर नहीं होगा.
2 करोड़ किसानों को नहीं मिला पैसा
आपको बता दें 12वीं किस्त का पैसा देश के करीब 8 करोड़ किसानों को मिला है. वहीं, 2 करोड़ किसानों के खाते में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी 13वीं किस्त का पैसा न अटके तो आप उसके लिए इस जरूरी नियम को फॉलो कर लें.
Read more:Petrol Diesel Price : आज सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल?
PM Kisan samman nidhi scheme:सरकार ने बताया है कि किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी देना जरूरी है. इसके साथ ही ईकेवाईसी भी जरूरी है. अभी तक किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्ड कॉपी जमा करनी होती थी. अब इस प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है और सिर्फ सॉफ्ट कॉपी ही जमा करनी पडे़गी. अब किसानों के समय की बचत होगी और इस नियम से पारदर्शिता भी बढ़ेगी. राशन कार्ड के अलावा किसानों को कई और दस्तावेज भी जमा कराने होंगे. नये नियम के मुताबिक, किसान सम्मान निधि का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास आधार कार्ड होगा. जिनके पास आधार नहीं होगा उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत अब किसान क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ दिया गया है. इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि जिस किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है और वो सम्मान निधि के लाभुक हैं तो अब बड़े आराम से वो केसीसी बनवा सकते हैं.



