बिजनेस
RBI के एक फैसले से 20 फीसदी उछल गया यह शेयर और अडानी पोर्ट और टाटा मोटर्स समेत पांच शेयरों में उछाल
Stock market : रूसी क्रांति के जनक व्लादीमिर लेनिन (Vladimir llyinch Lenin) ने कहा था कि ऐसे दशक हैं जहां कुछ नहीं होता है और ऐसे हफ्ते होते हैं जहां दशकों होते हैं। एक चवन्नी शेयर के लिए यह बात सही साबित हो रही है जिसमें शुक्रवार को गजब की तेजी देखी गई।
इस स्टॉक का नाम है इन्फीबीम एवेन्यूज लिमिटेड (Infibeam Avenues Ltd)। शुक्रवार को इसमें करीब 20 फीसदी तेजी आई है और यह बीएसई एक्सचेंज पर अपर सर्किट छू गया।
निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50) आज फ्लैट खुला। कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर मार्केट पॉजिटिव नोट के साथ खुले। एशियाई बाजारों का भी गिरावट देखने को मिली।
इस आर्टिकल में हम ऐसे टॉप स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जो प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट के दौर से गुजर रहे हैं। निफ्टी 50 पिछले सत्र में 17,736.95 अंक पर बंद हुआ था और आज यह 17,756.4 अंक पर खुला।
मजबूत इकनॉमिक डेटा और कमाई की मिलीजुली रिपोर्ट्स से गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार का प्रदर्शन मिलाजुला रहा।
Penny stock –
शेयर में उछाल की वजह क्या रही। देश की पहली लिस्टेड प्लेटफॉर्म और पेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी Infibeam Avenues Limited (Infibeam) को पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में ऑपरेट करने के लिए आरबीआई की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।
इस प्रॉविजन के तहत इस फिनटेक कंपनी को ऑनलाइन और हाल में लॉन्च ऑफलाइन डिजिटल ट्रांजैक्शन में बिजनस का विस्तार करने का मौका मिलेगा।
आरबीआई की तरफ से पॉजिटिव संकेत मिलने से कंपनी के फ्लैगशिप ब्रांड सीसीएवेन्यू (CCAvenue) की पोजीशन मजबूत होगी। यह देश की सबसे अनुभवी और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट गेटवेज में से एक है।
इन्फीबीम एक लीडिंग डिजिटल पेमेंट कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में मर्चेंट्स के लिए सबसे ज्यादा विकल्प हैं। इसमें से 200 से अधिक मल्टी करेंसी ऑप्शंस केवल भारत में हैं।
और वही नैसडैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 1.63 परसेंट की गिरावट आई जबकि डाउ जोंस (Dow Jones) में 0.6% की तेजी देखने को मिली। इसी तरह एसएंडपी 500 (S&P 500) में 0.6% की गिरावट आई। इस कारण एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ खुले। मिलेजुले तिमाही नतीजों और वॉल स्ट्रीट से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण ऐसा हुआ।
सुबह 10:28 बजे निफ्टी 50 इंडेक्स 79.65 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 17,816.6 अंक पर ट्रेड कर रहा था। फ्रंटलाइन इंडेक्सेज ने ब्रॉडर मार्केट्स से बेहतर प्रदर्शन किया।
निफ्टी मिड-कैप 100 इंडेक्स (Nifty Mid-Cap 100 index) में 0.17% गिरावट आई जबकि निफ्टी स्मॉल-कैप 100 इंडेक्स 0.33 Stock market : फीसदी गिर गया। 28 अक्टूबर के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई नेट बायर्स रहे जबकि डीआईआई नेट सेलर्स रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,818.4 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,580.1 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह रही उन शेयरों की लिस्ट जो प्राइस वॉल्यूम ब्रेकआउट के दौर से गुजर रहे हैं।



