कोरबा

Korba News: पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा बालिका आश्रम और वृद्धाश्रम में जाकर सपरिवार मनाया गया दिवाली

Korba News: Sp Santosh Singh द्वारा सपरिवार बालिका गृह, कोरबा एवं वृद्ध आश्रम सर्वमंगला में जाकर बालिकाओं एवं वृद्ध जनों के साथ दिवाली मनाया गया। बालिकाओं एवम वृद्धजनों को दियें, मिठाई,पटाखे, कंबल अन्य सहित उपहार सामग्री देकर उनके साथ खुशियां साझा किया गया।

Read more:तस्वीरों का इस्तेमाल कर sex video बनाया,सत्ताधारी कई नेताओं के साथ तस्वीरें आईं सामने

Korba News: Sp Santosh Singh को पत्नी वंदना सिंह और बच्चों सहित अपने बीच पाकर बालिका गृह की बालिकाएं और वृद्ध आश्रम में निवासरत वृद्धजन काफी प्रसन्न हुए। संतोष सिंह द्वारा बालिका गृह और वृद्ध आश्रम के व्यवस्था का भी जायजा लिया और कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन दिया है ।

Related Articles

Back to top button