बिजनेस

Gold-Silver Price Today : दिवाली-धनतेरस से पहले सस्‍ता हुआ सोना, देखें आज का ताजा रेट

Gold Silver Price नई दिल्ली अंतरराष्‍ट्रीय बाजार और भारतीय वायदा मार्केट में आज बुधवार, 19 अक्‍टूबर को सोना और चांदी के रेट में बदलाव हुआ है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने में आज गिरावट आई है तो चांदी में हल्‍की तेजी है. यही ट्रेंड भारतीय बाजार में है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) आज शुरुआती कारोबार में 0.08 फीसदी गिर गया है. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 0.05 फीसदी की तेजी लिए हुए है. दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) के कारण दोनों कीमती धांतुओं की अच्‍छी मांग है. परंतु, यह मांग सोने में अभी तेजी नहीं ला रही है.

बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे 40 रुपये टूटकर 50,374 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 50,397 रुपये पर खुला था. एक बार यह 50,317 रुपये तक चला गया. बाद में इसमें थोड़ी मजबूती आई और भाव 50,374 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव में थोड़ी तेजी देखी जा रही है. चांदी का रेट आज 26 रुपये तेज होकर 56,380 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

Read more:Flipkart महालूट! 1,000 रुपये से सस्ता मिल रहा 23 हजार वाला Samsung Smartphone

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के भाव में आज हल्‍की गिरावट आई है. सोने का हाजिर भाव आज 0.04 फीसदी गिरकर 1,650.13 डॉलर प्रति औंस रह गया है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज तेज हुआ है. चांदी का हाजिर भाव आज 0.34 फीसदी बढ़कर 18.72 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

जाने क्या होगा
Gold Silver Price: मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, चांदनी चौक ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष योगेश सिंघल का कहना है कि ज्वैलरी बाजार में धनतेरस और दिवाली पर सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है. डिमांड बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं. धनतेरस के लिए सोने और चांदी के सिक्कों की बुकिंग और खरीदारी शुरू हो चुकी है. सिंघल ने कहा कि इस बार पिछले साल से बेहतर बिक्री की उम्मीद है. ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमतें सीमित दायरे में कारोबार कर रही हैं. ये त्योहारों में भी 49,000 से 51,000 रुपये तक के दायरे में रह सकती हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button