Khesari Lal Yadav New Song: प्यार में मिला ऐसा दर्द, दुख में डूबे खेसारी
Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के गानों का इंतजार हर किसी को बेसब्री से होता है. अब खेसारी एक और नया गाना लेकर आए हैं जिसमें एक्टर का मन दर्द से भरा है और ये दर्द बेकाबू होता जा रहा है. बारिश टाइटल से रिलीज ये गाना काफी पसंद किया जा रहा है. एक दिन पहले ही रिलीज इस गाने को अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
खेसारी का दर्द भरा गाना
यूं तो खेसारी अपने मस्ती से भरे दमदार और धमाकेदारों गानों के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार वो एक ऐसा गाना लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आपका दिल भी भारी हो जाएगा. क्योंकि आपके फेवरेट स्टार खेसारी को प्यार में दर्द मिला है और इस दर्द से वो पूरी तरह टूट चुके हैं. रो रहे हैं बिलख रहे हैं. इस गाने को शानदार लोकेशन पर शूट किया गया है. विदेश में शूट हुआ ये गाना काफी खूबसूरत है और लोगों के दिलों को भी छू रहा है.
भोजपुरी के सुपरस्टार हैं खेसारी
Bhojpuri Song: खेसारी के गाने रिलीज होने के साथ ही जबरदस्त हिट हो जाते हैं क्योंकि खेसारी भोजपुरी के सुपरस्टार हैं. अपनी मेहनत और लगन से वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं जहां वो आज हैं. खेसारी एक्टर तो हैं ही अपनी सिन्गिंग से भी हर किसी को दीवाना बना चुके हैं. लेकिन हाल ही में उनके गाने यूट्यूब से डिलीट हुए तो खूब हंगामा भी मचा था. खेसारी के दो हिट गानों को यूट्यूब से हट दिया गया था जिस पर बात करते हुए खेसारी का दर्द भी छलका था. उन्होंने कहा था कि उन्हें बदनाम करने के लिए और उनका करियर खत्म करने के लिए ऐसा किया जा रहा है क्योंकि पॉपुलैरिटी लोगों को हजम नहीं हो रही हैं हालांकि उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन बिना नाम लिए गंभीर आरोप लगाए थे.