देश

दर्दनाक हादसा…..ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 25 की मौत

Kanpur Accident Updates कानपुर में शनिवार रात बड़ा हादसा सामने आया है. हादसे में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्ऱॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. घटना के बाद से मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक कानपुर में कोरथा से कुछ लोग उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने गए थे. सभी श्रद्धालु दर्शन ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे. रास्त में ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया.

हादसे का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

मृतकों के परिजन को 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

बताया जा रहा है कि ये सभी उन्नाव जिले के चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। दर्शन कर वापस अपने गांव कोरथा लौट रहे थे। वापस लौटते समय घाटमपुर के साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे एक तालाब में इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।

मुंडन संस्कार से लौट रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार, कोरथा के रहने वाले राजू निषाद अपने बच्चे का मुंडन कराने रिश्तेदारों संग चंद्रिका देवी मंदिर गए थे। राजू ही ट्रैक्टर चला रहा था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि तीन चार जो लोग कूद गए, वो ही बचे हैं। बाकी लोग दबे हुए हैं। हादसे में माता-पिता और जिस बच्चे का मुंडन था, उनकी भी मौत हो गई है।

मृतकों के नाम
1- मिथलेश पति रामसजीवन (50)
2- केशकली पति देशराज (35)

3-किरन पिता शिवनारायण (15)

4- पारुल पिता रामाधर (4)

5- अंजली पुत्री रामसजीवन (10 )

6 रामजानकी पुत्र.छिद्दू

7- मनीषा पुत्री रामदुलारे ( 13 )

8- लीलावती पति रामदुलारे

9- गुड़िया पति संजय

10- तारा देवी पति टिल्लू

11- अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह

12- सान्वी पिता कल्लू

13-शिवम पिता कल्ल

14- उमा देवी पत्नी ब्रजलाल

15-रोहित पुत्र रामदुलारे

16- सुनीता पुत्री मनोहर (14)

17- शिवानी पुत्री स्व रामखिलावन (10)

18- रागनी पति रामशंकर ( 45)

Kanpur Accident Updates 19 – राजू

Related Articles

Back to top button