Finance news

शेयर बाजार में IPO की बहार, आज इन कंपनियों में पैसा लगाने का आखिरी दिन, जल्द आएगा ये फ्रेश इश्यू

Upcoming IPO इस आईपीओ में एंकर निवेशक, रिटेल निवेशक और दूसरी संस्थाएं भी पैसा लगा सकती हैं और लिस्टिंग के समय मुनाफा कमा सकती हैं. हालांकि कई बार आईपीओ इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट होता है, जिसकी वजह से निवेशकों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. अगर आप भी आने वाले आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले यहां जान लें कि कौन-सी कंपनियां आईपीओ लेकर आने वाली हैं और किन कंपनियों के आईपीओ में पैसा लगाने का आखिरी दिन है.

IPO of Vedant Asset Ltd.

ये कंपनी फाइनेंशियल लोन दिलाने का काम करती है. इस कंपनी का आईपीओ आज यानी कि 30 सितंबर से खुल रहा है और 4 अक्टूबर इसकी क्लोजिंग डेट बताई गई है. बता दें इस आईपीओ के तहत कंपनी ने ऑफर प्राइस 40 रुपए का रखा है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3 करोड़ रुपए जुटाने वाली है.

IPO for Electronics Mart India

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है. इसका प्राइस बैंड 56-59 रुपए के बीच तय किया गया है. कंपनी अपने आईपीओ से 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी का आईपीओ 4 अक्टूबर को खुलेगा और यहां निवेशक 7 अक्टूबर तक पैसा लगा सकते हैं. अब जानते हैं कि किन कंपनियों के आईपीओ में पैसा लगाने की आखिरी समय है.

IPO for Silicon Rental

ये एक रेंटल कंपनी है, जो कि लैपटॉप और कम्प्यूटर जैसे प्रोडक्ट्स को रेंट पर देती है. इस कंपनी का आईपीओ मार्केट में खुल चुका है और आज यानी कि 30 सितंबर को इसकी आखिरी तारीख है. इसका ऑफर प्राइस 78 रुपए बताया गया है और इसका इश्यू साइज 10.05 करोड़ रुपए तय किया गया है.

IPO for Lloyds Luxuries Ltd.

कंपनी ने 28 सितंबर से आईपीओ लाने की घोषणा की थी और ये आईपीओ 30 सितंबर यानी कि अगले 2 दिन के लिए खुला रहा. इस आईपीओ का ऑफर प्राइस 40 रुपए तय किया गया है और इसका इश्यू साइज 24 करोड़ रुपए बताया गया है.

IPO for Cargosol Logistics Ltd.

ये एक शिपिंग एजेंसी है. कंपनी का आईपीओ मार्केट में खुल चुका है और इसकी क्लोजिंग डेट आज यानी कि 30 सितंबर है. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस इश्यू 28 रुपए तय किया है और इसका इश्यू साइज 7.56 करोड़ रुपए है.

इस साल आएंगे कितने IPO?

Upcoming IPO(BSE) , (Share Market) 53 . जिसमें से 19 आईपीओ बीएसई मेन बोर्ड पर लिस्ट होंगे और 34 आईपीओ बीएसई एसएमई सेगमेंट में लिस्ट होंगे.

Related Articles

Back to top button