Raigarh News: थाना प्रभारी कोतरारोड़ झगडेलू प्रवृत्ति के युुवकों की लगाये क्लास, बदमाशों में हडकंप,पुलिस सहायता केन्द्र किरोड़ीनगर में युवकों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की दिये हिदायत

Raigarh News *रायगढ़* । एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक मीना द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार, जुआ-सट्टा और अवैध शराब की खरीदी-बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए हैं । साथ ही थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं त्यौहारों के मद्देनजर जितने भी गुंडे-बदमाश, झगडेलू प्रवृत्ति के लोग निवासरत हैं, उन्हें थाना बुलाकर समझाइश देने निर्देशित किया गया है । इसी कड़ी में आज कोतरारोड़ थाना प्रभारी गिरधारी साव ने किरोड़ीमलनगर क्षेत्र के 21 ऐसे युवकों को तलब किया गया जो पूर्व में झगड़ा, मारपीट की वारदातों में संलग्न रहे हैं, जिन्हें पुलिस सहायता केन्द्र किरोड़ीमलनगर में कड़े शब्दों में समझाइश दिया गया है कि वर्तमान में आप सभी की गतिविधियों पर पुलिस निगाह रखे हुये है, आने वाले त्यौहार में अगर किसी के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई शिकायत आई तो कड़ी कार्रवाई की जावेगी । थाना प्रभारी युवकों को समझाइश के माध्यम से किरोड़ीमल नगर क्षेत्र के बाशिंदो को संदेश दिया गया कि झगड़ा, मारपीट से दूर रहे तथा आपके आसपास ऐसी कोई घटना होती है तो डॉयल 112, पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर 94791-93299, थाना प्रभारी कोतरारोड़ के नम्बर 94791-93211 पर कॉल कर तत्काल सूचना देवें ।



