रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: जिंदल कोल साईडिंग में मिले अज्ञात पुरूष की 15 घंटे के भीतर हुई शिनाख्त…..मृतक की शिनाख्तगी को लेकर एसपी रायगढ़ पारादीप के पुलिस अधीक्षकों से किये चर्चा

Raigarh News: *रायगढ़* । कल दिनांक 26.09.2022 को जिंदल कंपनी के कोयला साईडिंग पतरापाली में पारादीप, ओड़िशा से पहुंची कोयले की रेक में अज्ञात पुरूष का शव मिला था । #कोतरारोड़ पुलिस द्वारा 15 घंटे भीतर अज्ञात मृतक के परिजनों का पता लगाकर आज मृतक के परिजनों और ओड़िशा राउलकेला पुलिस के समक्ष शव पहचान पंचनामा कार्रवाई कराया गया है ।

Read More:शख्स को 10,000 करोड़ का मिला इनाम, लेकिन 2 महीने तक नहीं आया लेने और अब…

थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा घटना के संबंध में थाना कोतरारोड़ में दर्ज मर्ग क्रमांक 59/2022 धारा 174 CrPC की जांच कार्यवाही तथा कोयला साईडिंग वैगन ट्रिपल यार्ड, पतरापाली के कोल रेक की CCTV फुटेज प्राप्त कर एसपी श्री अभिषेक मीना को अवगत कराया गया । घटना को लेकर एसपी श्री मीना द्वारा ओडिशा के परादीप सहित ओड़िशा के कई जिलों के एसपी से चर्चा किये और उन्हें मृतक के फोटो, कोयला साईडिंग के विडियो शेयर किये जिस पर जिला राउलकेला, ओड़िशा के प्लांट साइट थाने में मृतक के हुलिये से मिलान होने वाले एक युवक के अपहरण का मामला दर्ज होने की जानकारी मिली । आज सुबह थाना प्लांट साइट, राउलकेला (ओडिशा) के स्टाफ थाना प्लांट साइट के अप.क्र. 380/2022 धारा 364 IPC के अपहृत युवक *श्रीनिवास राव पिता एवं अशोक राव उम्र 20 साल निवासी हतिसाल, थाना व जिला देवगढ़ (ओडिशा)* के परिजनों को साथ लेकर आये । अपहृत युवक के परिजन अज्ञात शव की पहचान श्रीनिवास राव के रूप में किये और बताये ‍कि दिनांक 24.09.2022 को श्रीनिवास के अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर लिये जाने की रिपोर्ट थाना प्लांट साइट, राउलकेला दर्ज कराये हैं । आगे थाना प्लांट साइट पुलिस द्वारा युवक श्रीनिवास राव के संबंध में दर्ज अपहरण मामले में अग्रिम विवेचना कार्रवाई किया जावेगा ।

Related Articles

Back to top button