Raigarh News:-T I चक्रधरनगर के नेतृत्व में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर एक के बाद एक दो लगातार कार्यवाही….भारत-ऑस्ट्रेलिया निर्णायक T20 मैच के बीच सट्टा ले रहे 2 सटोरिये गिरफ्तार….

Raigarh News रायगढ । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं सीएसपी रायगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर जिले में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा की सूचनाओं पर प्रतिदिन कार्यवाही किया जा रहा है ।
आज दिनांक 25.09.2022 को चक्रधरनगर टीआई शनिप रात्रे के नेतृत्व में क्रिकेट सट्टा पर निगाह रखे हुए चक्रधरनगर पुलिस स्टाफ द्वारा रात्रि करीब 8:00 बजे मुखबीर द्वारा मिले लगातार एक के बाद एक दो सूचनाओं पर रेड कार्यवाही किया गया है।
मुखबीर द्वारा इंदिरा चौक बेलादुला के पास तथा मरीन ड्राइव रोड पंजरी प्लांट में पुल के पास भारत-ऑस्ट्रेलिया निर्णय T20 मैच पर बॉल टू बॉल सट्टा नोट कर रहे दो आरोपियों की सूचना दी गई जिन्हें घेराबंदी कर हिरासत में लिया, मुखबिर की सूचना पुख्ता थी । इंदिरा चौक पर सट्टा लेने वाले आरोपी सतीश यादव पिता दिलदार यादव उम्र 21 साल निवासी बेलादुला थाना चक्रधर नगर के पास से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल, नगद रुपए 2200 एवं एक कॉपी जिसमें करीब ₹80000 का सट्टा पट्टी का हिसाब लिखा जप्त किया गया है।

Raigarh News वहीं मरीन ड्राइव रोड पंजरी प्लांट पुल के पास पकड़े गए युवक हरीश यादव पिता प्रहलाद यादव उम्र 22 साल निवासी पुराना बस डिपो बजरंगपारा थाना कोतवाली रायगढ़ के पास से एक सैमसंग मोबाइल, सट्टा पट्टी कागज, पेन और नगद रकम ₹1800 जप्त किया गया । आरोपियों पर थाना चक्रधर नगर में धारा 4 (क) सार्वजनिक द्रुत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, लोमस सिंह राजपूत, आरक्षक सुशील यादव, चुडामणि गुप्ता, संदीप मिश्रा और विक्कू सिंह ठाकुर शामिल थे।



