मनोरंजन

Urfi Javed : एयरपोर्ट पर बीच लुक में आईं उर्फी जावेद

Urfi Javed Boldestउर्फी जावेद अपने हर लुक में कुछ नया और कुछ बिल्कुल अलग लेकर आती हैं. कुछ देर पहले उर्फी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां उनके हद से ज्यादा बोल्ड लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उर्फी गोवा जा रही थीं और शायद इसलिए वो एक बीच लुक में एयरपोर्ट पर नजर आईं. उर्फी ने हद से ज्यादा छोटी स्कर्ट के साथ छाते वाला ब्रालेट पहना हुआ है. उर्फी का यह लुक बहुत अलग है और सभी इसके बारे में बात कर रहे हैं. आइए उर्फी के इस लुक के बारे में डिटेल में जानते हैं..

छाते वाले ब्रालेट में एयरपोर्ट पहुंची Urfi Javed 

उर्फी जावेद अपनी नीली जीप से उतरती नजर आ रही हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर उन्होंने एक छोटी सी स्कर्ट और छाते वाला ब्रालेट पहनकर पोज किया है. उर्फी के नीले ब्रालेट पर छाते जैसा डिजाइन है और डोरियों के सहारे ये बंधी हुई है. उर्फी का यह अतरंगी डिजाइन वाला ब्रालेट देखने में थोड़ा अजीब भी लग रहा है. पीछे की तरफ से ये ब्रालेट दो डोरियों से बंधा है.

एयरपोर्ट पर बीच लुक में आईं उर्फी

मिनी स्कर्ट और ब्रालेट का यह लुक देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्फी अभी से गोवा के मूड में आ चुकी हैं और मुंबई से ही बीच लुक में नजर आ रही हैं. उर्फी ने अपने लुक के साथ बड़े से गॉगल्स लगा रखे हैं और ड्रेस के साथ हाई हील्स पहनी हुई हैं. उर्फी ने बालों को भी जूड़े में बांधा हुआ है. उर्फी के साथ उनकी टीम भी ट्रैवल कर रही है. उर्फी ने मीडिया से कहा कि वो उनका तब तक वीडियो बनाएं, जब तोक वो अंदर न चली जाएं जिससे सबको यकीन हो जाए कि वो फ्लाइट लेने आई हैं.

बता दें कि उर्फी ने कुछ समय पहले एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें उनकी सिम कार्ड वाली ड्रेस बनती दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button