नवरात्रि से पहले सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती

Gold Price नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट आई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 112 रुपये की तेजी आई है. वहीं, चांदी का भाव 254 रुपये गिरा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (12 से 16 सितंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट सोना का रेटन 49,320 था, जो शुक्रवार तक यह बढ़कर 49,432 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. बीते एक सप्ताह में चांदी की कीमत 56,354 से घटकर 56,100 रुपये प्रति किलो हो गई.
बता दें कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
Read More:Disha Patani Photo: टाइगर से ब्रेक अप के बाद दिशा पाटनी ने पहली बार शेयर की ऐसी तस्वीरें
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
19 सितंबर, 2022- 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम20 सितंबर, 2022- 49,368 रुपये प्रति 10 ग्राम21 सितंबर, 2022- 49,606 रुपये प्रति 10 ग्राम22 सितंबर, 2022- 49,894 रुपये प्रति 10 ग्राम23 सितंबर, 2022- 49,432 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
19 सितंबर, 2022- 56,354 रुपये प्रति किलोग्राम20 सितंबर, 2022- 56,354 रुपये प्रति किलोग्राम21 सितंबर, 2022- 56,667 रुपये प्रति किलोग्राम22 सितंबर, 2022- 57,343 रुपये प्रति किलोग्राम23 सितंबर, 2022- 56,100 रुपये प्रति किलोग्राम
गोल्ड रिजर्व में गिरावट
गौरतलब है कि 16 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 45.8 करोड़ डॉलर घटकर 38.186 अरब डॉलर रह गया. 9 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में स्वर्ण भंडार 34 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले 2 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में सोने का भंडार 38.303 अरब डॉलर पर था.