AUS ने 6 विकेट से जीता पहला मुकाबला,

India vs Australia T20 Live Updates ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 6 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
Also read छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के संकट का खतरा, रेट विवाद में BPCL डिपो के पास खड़े कर दिए 250 टैंकर
हार्दिक पंड्या की कमाल की पारी
हार्दिक पंड्या ने मोहाली में कमाल की पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 30 गेंद में 71 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले। आखिरी ओवर में तो हार्दिक ने कैमरन ग्रीन की जमकर धुनाई कर दी। इस ओवर में हैट्रिक छक्के के साथ उन्होंने 21 रन बनाए।
कप्तान रोहित-कोहली रहे फ्लॉप
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 9 गेंद का सामना किया और उनके बल्ले से सिर्फ 11 रन निकले। रोहित का विकेट जोश हेजलवुड ने लिया।
अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शतक लगाने के बाद फॉर्म में वापसी करने वाले विराट कोहली 7 गेंद में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट नाथन एलिस ने लिया।
अक्षर पटेल ने दिलाई बड़ी सफलता
कैमरन ग्रीन मैच में में धमाकेदार बैटिंग कर रहे थे. लेकिन अक्षर पटेल ने उनके ऊपर अंकुश लगा दिया. कैमरन ग्रीन ने मैच में 61 रनों की पारी खेली. अक्षर पटेल की वजह से ही भारत मैच में वापसी कर पाया.
दोनों टीमों के बीच भारत में पहली बार 2007 में क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट टी-20 खेला गया था। सीरीज में सिर्फ एक मैच हुआ था और इस मैच में भारत को जीत मिली थी।
15 साल में पहला मौका है जब दोनों टीमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। पिछली बार 2019 में भारतीय सरजमीं पर आखिरी बार दोनों टीमें टी-20 सीरीज खेलने उतरी थीं। इस सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से हार मिली थी। यानी इस बार टीम इंडिया के पास तीन साल पुराना हिसाब चुकता करने का मौका है।
India vs Australia T20 Live Updates ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉप 5 इंडियन बैटर्स में से अभी सिर्फ दो मौजूद हैं। महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह संन्यास ले चुके हैं तो वहीं, शिखर धवन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं। टीम का हिस्सा 2 खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। कंगारुओं की बात करें तो उनके 4 की-प्लेयर्स- डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस हैं।


