Finance newsLOAN

अब Credit Card की मदद से कर पाएंगे UPI पेमेंट, इन तीन बैंक के कस्टमर्स को सबसे पहले मिली सुविधा

 

credit card upi ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रूपे क्रेडिट कार्ड को UPI नेटवर्क पर लॉन्च किया. क्रेडिट कार्ड की दुनिया में इससे क्रांति आ जाने की उम्मीद है. वर्तमान में UPI नेटवर्क से केवल डेबिट कार्ड और अकाउंट लिंक किए जा सकते हैं. रिजर्व बैंक के ऐलान के बाद रूपे क्रेडिट कार्ड को भी लिंक किया जा सकेगा. शुरू में तीन बैंकों को इसकी सुविधा दी गई है जो पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक हैं.

इससे कस्टमर और मर्चेंट दोनों का फायदा

UPI डेवलप करने वाली NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि इससे कस्टमर और मर्चेंट, दोनों को फायदा होगा. कस्टमर्स के लिए अवसर के नए द्वार खुले और मर्चेंट को ज्यादा कंजप्शन का फायदा मिलेगा. रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने से क्रेडिट इकोसिस्टम का दायरा काफी बढ़ जाएगा. एनपीसीआई ने कहा कि रूपे क्रेडिट कार्ड को वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस से लिंक किया जाएगा जो सेफ और सिक्यॉर पेमेंट ट्रांजैक्शन को पूरा करता है.

#NPCI ने पेमेंट से जुड़े तीन बड़े ऐलान किए

🔸NPCI ने #UPILite सर्विस को लॉन्च किया
🔸UPI Lite से कस्टमर बिना इंटरनेट कर सकेंगे पेमेंट
🔸#UPI के जरिये #RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट संभव
🔸क्रॉस बॉर्डर बिल पेमेंट सिस्टम भी लॉन्च

क्या है UPI Lite?

Aslo Read आखिर कका की गोद तक पहुंच ही गई नन्हीं फ्रेंड वैष्णवी हथेलियों पर सजाकर आई थी ” मोर मयारू कका” नाम की मेहंदी सीएम बोले- मोर से बिकट मया करथस का नोनी

रूपे क्रेडिट कार्ड के अलावा UPILite को भी लॉन्च किया गया है. यह कम वैल्यु के ट्रांजैक्शन के लिए होगा जो ऑन-डिवाइस वॉलेट की मदद से काम करेगा. इसके अलावा भारत बिल पेमेंट सिस्टम के तहत क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन की भी सुविधा शुरू की गई है. माना जा रहा है कि रूपे क्रेडिट कार्ड और यूपीआई लाइट की मदद से पेमेंट इकोसिस्टम में क्रांति आ जाएगी.

#BreakingNews | NPCI ने पेमेंट से जुड़े तीन बड़े ऐलान किए

🔸NPCI ने UPI Lite सर्विस को लॉन्च किया
🔸UPI Lite से कस्टमर बिना इंटरनेट कर सकेंगे पेमेंट
🔸UPI के जरिये RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट संभव
🔸क्रॉस बॉर्डर बिल पेमेंट सिस्टम भी लॉन्च

credit card upi 200 रुपए तक पेमेंट के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं
UPI Lite की मदद से कस्टमर बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं. इसकी मदद से 200 रुपए तक की राशि ट्रांसफर की जा सकती है जिसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. यूपीआई के जरिए रूपे क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट संभव है. क्रॉस बॉर्डर बिल पेमेंट सिस्टम की मदद से विदेश में रहते हुए भारत में बिल का भुगतान किया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button