देश
24 घंटे में तीन भूकंप से सहम उठे लोग,सरकार ने जारी किया सुनामी का अलर्ट

ताइवान । एक के बाद एक आए तीन भूकंपों ने ताइवान में भारी तबाही मचाया है। बता दें कि ताइवान में बीते 24 घंटे में तीन भूकंप आए। ताइवान के मौसम ब्यूरो ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित ताइतुंग काउंटी में भूकंपों का केंद्र दिख रहा है। इधर भूकंप के बाद जापान सरकार ने भी सुनामी का अलर्ट जारी किया है।
An earthquake of magnitude 7.2 hit off the coast of Taiwan#Taiwan #earthquake #台湾地震 #臺灣 #地震 #台湾 pic.twitter.com/XS0p2iES4z
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) September 18, 2022