अन्य खबर

युवाओं के लिए खुशखबरी! यूनिवर्सिटी में ही जॉब के लिए खुलेंगी राह

राजगढ़ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में यूजी फर्स्ट इयर सेमेस्टर से ही सामान्य शिक्षा को व्यावसायिक शिक्षा के साथ एकीकृत किया गया है। हर साल सेमेस्टर में अध्ययन हेतु एक व्यावसायिक विषय तथा फील्ड प्रोजेक्टस, इंर्टनशिप, अप्रेन्टिसशिप, सामुदायिक जुड़ाव और सेवा में से किसी एक का चयन अनिवार्य है। इसके साथ ही यूजी लास्ट इयर और पीजी लास्ट सेमेस्टर के विद्यार्थियों को भी लाभान्वित करने के उद्देश्य से पंजीयन किए जा रहे है।

Also read: होम लोने को जाने क्या है और अपने सपनो का घर बनाये।

डायरेक्ट लिंक पर कर सकते है आवेदन

PMNAM: इस संबंध में शासकीय पी.जी. कॉलेज राजगढ़ के प्राचार्य डॉ. आर.के. शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (PMNAM) में सम्मिलित होने के लिए छात्र ऑनलाईन पंजीयन लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnskPjix5 पर समस्त छात्रों को पंजीयन हेतु प्रोत्साहित कर लाभान्वित करवाने के लिए लिए विद्यार्थियों को अवगत कराने जिले के समस्त विभागाध्यक्ष कला, विज्ञान, वाणिज्य, विधि संकाय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से आग्रह किया गया है

 

Related Articles

Back to top button