Basant Maheshwari के ये 4 टिप्स जेब कर सकते हैं भारी, Stock Market से कमा सकते हैं बंपर रिटर्न

Investment Tips निवेश युक्तियाँ: शेयर बाजार से पैसा कमाना इतना आसान नहीं है। शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए भी काफी समझदारी की जरूरत होती है। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि हम कुछ सोच-समझकर शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं और बाद में कुछ ऐसा होता है कि हमारा दिमाग बदल जाता है और हम दूसरे रास्ते पर चले जाते हैं, जिससे हमें नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. हालांकि बाजार में बने रहने और शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए बाजार विशेषज्ञ और निवेशक बसंत माहेश्वरी ने कुछ टिप्स दिए हैं।
कई दशकों का अनुभव
बसंत माहेश्वरी बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर्स एलएलपी के सह-संस्थापक हैं और उन्हें शेयर बाजार में निवेश करने का दशकों का अनुभव है। अपने अनुभव के आधार पर बसंत माहेश्वरी ने कई ऐसी बातें बताई हैं, जो निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं।
Income tax raid पर, सीएम भूपेश बघेल का बयान, अभी तो…. पढ़ें पूरी खबर
बसंत माहेश्वरी टिप्स
1. बसंत माहेश्वरी कहते हैं कि अपने खर्चे कम करें। जो भी पैसा बचा है उसे शेयर बाजार में निवेश करें और लंबे समय तक बाजार में बने रहें। पैसा पैसा कमाएगा।
2. बसंत माहेश्वरी का कहना है कि उपभोक्ता खुदरा और बैंकिंग दो ऐसे क्षेत्र हैं जो कभी बंद नहीं होंगे। ऐसे में इन दोनों सेक्टर से जुड़ी अच्छी कंपनियों में निवेश किया जा सकता है।
3. यदि आप अच्छे भाग्य के कारण शेयर बाजार से पैसा कमा सकते हैं, तो आप दुर्भाग्य के कारण भी पैसा खो सकते हैं। ऐसे में शेयर बाजार में किस्मत के हिसाब से न दौड़ें। अगर किस्मत से पैसा बनता है तो बेड लक आकर ले जाएगा। ऐसे में राजस्व उत्पन्न करना आवश्यक है।
4. बसंत माहेश्वरी ने बताया कि कब किसी शेयर को बेचना है यानी कब बेचना है, इसका सही जवाब यह होगा कि जब आप किसी स्टॉक की टर्मिनल वैल्यू खत्म होते हुए देखें तो स्टॉक को बेच दें। इसके अलावा जब उस व्यवसाय में कोई स्थायी बाधा आ जाए तो उसे बेच दें।
Investment Tips (डिस्क्लेमर: किसी भी तरह का निवेश करने से पहले विशेषज्ञों से सलाह लें। RGHNEWS आपको किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है।)



