Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: बप्पा के दर्शन करने इतने छोटे कपड़े पहनकर पहुंचीं सई,यूजर्स कर रहे ट्रोल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल में इन दोनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. सीरियल में जहां एक ओर विराट ने पाखी से शादी कर ली है तो वहीं सई गुमनामी की जिंदगी जी रही है. इस बीच सीरियल विराट और पाखी का रोल निभाने वाले रियल लाइफ पार्टनर नील भट्ट वाइफ ऐश्वर्या शर्मा के साथ हाल ही में बप्पा के दर्शन करने पहुंचे. इन दोनों के साथ सीरियल में सई का रोल निभाने वाली सई यानी कि आयशा सिंह भी दिखीं. ऐसे में आयशा सिंह (Ayesha Singh) को देखकर यूजर्स शॉक्ड हो गए और उन्हें कपड़ों को लेकर ट्रोल करने लगें
शो के डायरेक्टर के घर पहुंचे थे सितारे
दरअसल, नील और ऐश्वर्या के साथ शो के कई सितारे इस मौके पर बप्पा के दर्शन करने ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल के डायरेक्टर के घर पहुंचे थे. इस दौरान सभी ने बप्पा का आशीर्वाद लिया और कई फोटोज खिंचवाईं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
छोटे कपड़ों में दिखीं आयशा सिंह

सामने आई तस्वीरों में जहां सभी लोग इंडियन अटायर में पहुंचे तो वहीं आयशा सिंह (Ayesha Singh) वनपीस में पहुंचीं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की ड्रेस नेक साइड से काफी रिवीलिंग थी जिसे देखकर यूजर्स शॉक्ड हो गए और एक्ट्रेस को उनकी इस ड्रेस के लिए ट्रोल करने लगे. इन तस्वीरों को आयशा सिंह ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है.
बोल्ड होती जा रही सईं
बीते दिनों सई ने कई बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस कभी रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आईं तो कभी लहंगे की चोली हद से ज्यादा बोल्ड और रिवीलिंग पहन ली. एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर फैंस काफी शॉक्ड थे. आपको बता दें, ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल की कहानी अब काफी ज्यादा बदल चुकी है. यहां तक कि शो में देवर-भाभी के रोमांस को दिखाए जाने पर सीरियल को ट्रोल भी किया जा रहा है.
Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में दिखेंगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस,इस वजह से कई बार रहीं चर्चा में



