रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:-भगवानपुर के पास से खड़ी 18 चक्का ट्रेलर वाहन चोर हुआ था, कोतरारोड पुलिस चोरी हुई ट्रेलर वाहन 12 घंटे में बिलासपुर के सिरगिट्टी में की बरामद

Raigarh News *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटेल, माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन पर कोतरारोड पुलिस के साथ गठित विशेष टीम द्वारा भगवानपुर के पास से चोरी हुई ट्रेलर वाहन को रिपोर्ट के महज 12 घंटे के भीतर खोज निकाला गया है । वाहन बिलासपुर सिरगिट्टी के पास औद्योगिक क्षेत्र में लावारिस हालत में खड़ी होने की सूचना थाना प्रभारी कोतरारोड उपनिरीक्षक गिरधारी साव को मिली जिनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोतरारोड़ स्टाफ के साथ एक विशेष टीम बनाकर बिलासपुर सिरगिट्टी भेजा गया जिसके द्वारा वाहन को जप्त कर सुरक्षा व थाने लाया गया है, वाहन पुलिस टीम को लावारिस हालत में मिली ।

ट्रेलर वाहन चोरी के संबंध में ट्रांसपोटर कमल किशोर शाह पिता स्व0 जवाहर लाल शाह उम्र 46 वर्ष निवासी चक्रधरनगर बंगला पारा रायगढ़ द्वारा ‍दिनांक 27.08.2022 को थाना कोतरारोड़ में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उनके नाम पर गाडी क्र. CG13 L 3432 ट्रीप ट्रेलर 18 चक्का है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रू. है जिसे दिनांक 23.08.2022 को हुण्डाई शो रूम के बाजू में रोड के किनारे ड्राइवर मुकेश कुमार मरकाम शाम करीब 7.00 बजे खडी कर लाक करके पास ही स्थित अपने घर चला गया । दिनांक 24.08.2022 को सुबह 6 बजे जाकर देखा तो गाडी अपने स्थान पर नहीं था दरवाजे का शीशा टुटकर जमींन पर गिरा हुआ था आस पास देखने पर गाडी नहीं मिला, वाहन को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । चोरी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर धारा 379 IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

Also read      Raigarh News:जननायक रामकुमार अग्रवाल प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा पर डेमो, 30 अगस्त को जुटेंगे देश भर से गांधीवादी चिंतक विचारक व एक्टिविस्ट

Raigarh News मामले में माल मुल्जिम की पतासाजी दौरान कोतरारोड़ पुलिस द्वारा चोरी गये *ट्रेलर वाहन क्र. CG13 L 3432 कीमती 10 लाख रूपये* का बरामद कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुटी है । मामले में त्वरित कार्रवाई माल, मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी कोतरारोड उपनिरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उपनिरीक्षक सोहन साहू, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, महेश पंडा, विक्कू ठाकुर, पुष्पेंद्र जाटवर, मनोज पटनायक तथा राजेश खंडे की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button