रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: खरसिया पुलिस ने आरोपी को अपहरण, दुष्कर्म सहित पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड

Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 26.08.2022 की शाम थाना खरसिया में 17 वर्षीय किशोर बालिका के परिजन आकर बालिका के साथ *पालू उर्फ सुखराम राठिया (22 साल)* द्वारा शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने संबंधी आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । नाबालिग से दुष्कर्म की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा अपहरण, दुष्कर्म सहित पोक्सो एक्ट (धारा 363, 366, 376 IPC 4, 6 Pocso Act) का अपराध दर्ज कर रात में ही आरोपित युवक के ठिकानों पर दबिश दिया गया जिसे उसके गांव पास पकड़कर थाने लाया गया । खरसिया थाना प्रभारी द्वारा 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में ‍न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Amit Shah In Raipur : गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में NIA कार्यालय का किया उद्घाटन

महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़ित बालिका से पूछताछ किये जाने पर बालिका बताई कि पालू उर्फ सुखराम राठिया प्रेम करता हूं, शादी करूंगा कहकर दिनांक 27.12.2021 को बहला फुसलाकर चंद्रहासिनी मंदिर ले गया, जहां सिंदुर लगाकर शादी करने का आश्वासन देकर अपने परिचित के यहां ले गया , जहां शारीरिक संबंध बनाया । उसके दो-तीन दिन बाद सुखराम राठिया ट्रेन से झांसी ले गया । रेल्वे स्टेशन पर जीआरपी दोनों को देखकर परिजनों को सूचना दिये । तब दोनों को परिजन वापस लेकर आये । लोक लाज के कारण परिजन थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज करा रहे थे । अंतत: आरोपी पालू उर्फ सुखराम राठिया पर कार्यवाही के लिये दिये गये आवेदन पर खरसिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम, सहायक उप निरीक्षक हेमंत कश्यप, आरक्षक विशोप सिंह, प्रदीप तिवारी, मुकेश यादव एवं हीरामणी पाटले की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button