रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: लैलूंगा के ग्राम सोनाजोरी में मिला अधेड़ महिला का शव

Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 25.08.2022 को थाना लैलूंगा में ग्राम सोनाजोरी के बथानपारा चमारसाय पन्ना का बाडी गोडा पर एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली । थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, उप निरीक्षक बलदेव सिंह पैंकरा एवं हमराह स्टाफ मौके पर पहुंचे । मृतिका की पहचान श्रीमती जामदाई पति सुखनाथ कांडरा उम्र 50 वर्ष सा. चिराईखार थाना – लैलूंगा के रूप में हुआ । घटना के संबंध में मृतिका के बेटे राजेन्द्रो कुमार कांडरा (30 साल) मौके पर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह ग्राम चिराईखार सुकवासु पारा में रहता है । कल दिनांक 24/08/2022 के सुबह लगभग 11/00 बजे इसकी मां जामदाई और पिता सूरजनाथ रूपयों की व्यवस्था करने सोनाजोरी जा रहे हैं कहकर सायकल पर घर से निकले थे। शाम तक वापस नहीं आये। तब बस्ती में आसपास देखा परंतु कोई पता नहीं चला । दूसरे दिन सबेरे सोनाजोरी, बैस्कीमुड़ा, मुकडेगा रिस्तेदार के यहां जाकर पता किया, पता नहीं चलने पर वापस आया तो सोनाजोरी के बथानपारा में चमारसाय पन्ना के मूंगफली गोड़ा बर पेड़ के नीचे कोई महिला मरी पड़ी होने की जानकारी मिला, तब जाकर देखा। मृत महिला इसकी मां जामदाई थी । वहां चूड़ी टूटा हुआ, चप्पल छुटा हुआ तथा खून दिख रहा था। पिता जी नहीं थे इसे शंका है कि इसके पिता सुखनाथ कांडरा ही इसकी मां को मारपीट कर हत्या किया है । रिपोर्ट पर संदेही सुखनाथ कांडरा के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर संदेही की पतासाजी के लिये कई स्थानों पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया । संदेही फरार है, पतासाजी किया जा रहा है ।

 

Raigarh News: बरमकेला पुलिस के हाथ आया मोटर पम्प चोर गिरोह के 4 आरोपी

Related Articles

Back to top button