BSNL Recruitment 2022: इंजीनियरिंग क्षेत्र के युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड कर्नाटक सर्कल ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के इच्छुक हैं वे बीएसएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट bsnl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से 100 अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा।
देखें योग्यता
BSNL Recruitment 2022: उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास संबंधित विषय में राज्य सरकार द्वारा स्थापित राज्य परिषद या तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा दी गई इंजीनियरिंग में डिग्री या ग्रेजुएशन या फिर डिप्लोमा होना चाहिए।
इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से यह उम्मीद की जाती है कि वे 2019, 2020 और 2021 में इंजीनियरिंग पास हुए हो। अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिया गया नोटिफिकेशन पढ़ लें।
इस लिंक से भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ लें
BSNL Recruitment 2022 Notification
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों से होकर गुजरना होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को परसेंटेज के अनुसार मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा। जो भी उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे वे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होंगे।
BSNL Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 100
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की प्रक्रिया- 22 अगस्त 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 29 अगस्त 2022