अगर आप भी कर रहे हैं सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी तो इस IAS ने 5 पॉइंट में बताया कि कैसे करें सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी

नई दिल्ली। UPSC Exam : IAS / IPS बनने का सपना देख रहे युवा कई बार कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसे में युवाओं को समझना होगा कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
मालूम होगा कि भारत में आईएएस और आईपीएस की परीक्षा सबसे कठीन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसके लिए अच्छी प्लानिंग की जरूरत पड़ती है। इस बीच आईएएस अधिकारी आईएएस अवनीश शरण ने बताया है कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यार्थी को कैसे प्लानिंग कर सकते हैं।
आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट किया, ‘सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी और ‘न्यूज़ पेपर’:
केवल एक हिंदी/अंग्रेजी राष्ट्रीय स्तर का पढ़ें।
-एडिटोरियल पेज पर फोकस करें।
-अधिकतम एक-दो घंटे पढ़ें।
-पेपर से नोट्स बनाने की आदत ना डालें।
-कोई एक मासिक पत्रिका (क्रॉनिकल/ दर्पण) के साथ योजना, कुरुक्षेत्र, फ्रंटलाइन पढ़ें।
कौन IAS अवनीश शरण?
बता दें कि अफसर अवनीश शरण छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस हैं। उन्होंने साल 2009 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। ट्विटर पर वो विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं। ट्विटर पर उनके 4 लाख 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।



