रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

खेल मंत्री उमेश पटेल ने कांग्रेस के खेल प्रतिभा सम्मान पाम्पलेट का किया विमोचन

Umesh Patel सारंगढ़ न्यूज़/ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने खेल दिवस के अवसर पर निरंतर वर्षों से चले आ रहे शहीदों के नाम पर खेल प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजन का हर जिले में जिला प्रभारी नियुक्त किया है। रायगढ़ जिले से वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश शुक्ला (गुल्ली) एल्डरमैन नगर निगम रायगढ़ को एवं सारंगढ़ से वरिष्ठ खिलाड़ी गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री को उक्त कार्यक्रम के प्रभार की महती जवाबदारी सौंपी है। जिसके अंतर्गत प्रदेश के खेल मंत्री माननीय उमेश नन्द कुमार पटेल उच्च शिक्षा मंत्री के सारंगढ़ आगमन पर कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने खेल प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का पाम्पलेट और फार्म का उनके हाथों विमोचन कराया। मंत्री उमेश पटेल जी ने कहां की गौरव का विषय है की खेल से जुड़े खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल पत्रकारों को आप सम्मानित कर रहे हैं मैं आप सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। उक्त अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने कहा रायगढ़ जिले के सैकड़ों खिलाड़ियों के सम्मान का यह बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें खिलाड़ी पुरस्कृत और सम्मानित होते हैं और उन्हें माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र दिए जाते हैं, जो सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए बहुत ही गौरव का विषय है। जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा की प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के द्वारा छोटे बच्चों से लेकर युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का यह बड़ा मंच है, आयोजनकर्ताओ को बधाई है। कांग्रेस संगठन से जुड़े प्रकोष्ठ के द्वारा यह रचनात्मक कार्य आज की युवा पीढ़ी और खिलाड़ियों के लिए निश्चित रूप से उत्साह का संचार करेगा और उनके कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाएगा। आयोजक और कार्यक्रम के प्रभारी गोल्डी नायक ने कहा कि बहुत से खिलाड़ी शासन स्तर पर कुछ कारणवश सम्मानित होने से रुक जाते हैं, ऐसे खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना माननीय मुख्यमंत्री जी के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र प्रदान करना उनके मनोबल को बढ़ाना है, तीन – चार वर्षों से यह कार्यक्रम निरंतर आयोजित होता आ रहा है, इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है, जो खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का उत्साहवर्धन कर सकें। उक्त अवसर पर वरिष्ठ फुटबॉल व क्रिकेट खिलाड़ी अश्वनी चंद्रा, विजेंद्र गुड्डू, कमलकांत यादव, दुर्गेश स्वर्णकार, शुभम बाजपेई, राम सिंह ठाकुर, अभिषेक शर्मा, योगेश सोनवानी, शाहजहां खान, हारुन खान, अरुण निषाद शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button