रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

*✍️अखिल भारतीय महिला समिति द्वारा किया गया स्वागत जूट मिल टीआई अमित शुक्ला ने जताया आभार✍️*

RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़-: हम सब जानते हैं इस महामारी में पुलिस की भूमिका बहुत सराहनीय है इसमें कोरोना बंदी के इस बुरे दौर में,आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर पुलिस कितनी सजग और समर्पित रही है। और इस बात में भी कोई शक- नही है की अगर रायगढ़ ज़िला में आज एक भी केस पॉजिटिव नही आया है। तो इसमें जिला पुलिस कप्तान एवं उनके टीम द्वारा अहम भूमिका रही है।

इस महामारी में भी आज इन्हीं सब बातों को लेकर रायगढ़ कालिंदी कुंज के रहवासियों ने जूटमिल पुलिस चौकी के प्रभारी अमित शुक्ला सहित पूरे स्टॉफ का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। छोटे किन्तु गरिमामय सम्मान समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाएं और एकजुट होकर महामारी से लड़ने के लिए संकल्प लिए

पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया और जूटमिल टीआई अमित शुक्ला की पुलिसिंग की सराहना की,इस दौरान टीआई अमित शुक्ला ने भी सभी का धन्यवाद किया

और शासन-प्रशासन द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए,सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ अपना फ़र्ज़ ईमानदारी के साथ निभाने की बात कही।

इस दौरान अखिल भारतीय महिला समिति जूटमिल ज़ोन की अध्यक्षा मीना अग्रवाल ने जिला रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व उनकी टीम के प्रति विशेष आभार जताते हुए कहा कि आज रायगढ़ पुलिस प्रशासन के दिन-रात की मेहनत का सुखद परिणाम है कि हमारा रायगढ़ कोरोना के संक्रमण मुक्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button