देश

Independence Day: पीएम मोदी ने कहा- देश आजादी के लिए बलिदान करने वालों का कृतज्ञ,

नई दिल्लीः भारत आज अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. यह लगातार 9वां मौका था जब पीएम मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराया. यह वर्ष भारत के लिए काफी खास है और पूरा देश इसे आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद वह लाल किला पहुंचे और तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर लालकिले के प्रवेश द्वार पर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाए जाने के अलावा चेहरे की पहचान प्रणाली वाले कैमरे लगाए गए हैं. पुलिस के अनुसार, लाल किले पर इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लगभग 7000 मेहमान शिरकत कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्मारक के आसपास 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने ड्रोन व यूएवी आदि से किसी संभावित खतरे का मुकाबला करने के लिए लाल किला क्षेत्र में डीआरडीओ द्वारा विकसित काउंटर ड्रोन सिस्टम इंस्टाॅल किया है, जो 4 किलोमीटर की परिधि में किसी भी उड़ती हुई वस्तु को ट्रैक करके उसे निष्क्रिय कर देगा.

आजादी के अमृत काल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘पंच प्रण’

1- विकसित भारत

2- गुलामी के हर अंश से मुक्ति

3- विरासत पर गर्व

4- एकता और एकजुटता

5- नागरिकों का कर्तव्य

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी का ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा हमें हमेशा याद रहता है. बाद में अटल बिहारी वाजपेयी ने इस नारे में ‘जय विज्ञान’ जोड़ा. अब एक और बात जोड़ने की आवश्यकता है- ‘जय अनुसंधान’ (अनुसंधान और नवाचार). जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान.

भारत फर्स्ट की नीति पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 5 साल का बच्चा भी विदेशी खिलौने से खेलने के लिए मना कर रहा है. भारत फर्स्ट की नीति होनी चाहिए.

पीएम मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर दिया, इसे ‘जन आंदोलन’ के रूप में आगे बढ़ाने की जरूरत बताई

पीएम मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर दिया, इसे ‘जन आंदोलन’ के रूप में आगे बढ़ाने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि 75 साल में पहली बार लाल किले से औपचारिक तोपों की सलामी के लिए मेड इन इंडिया गन का इस्तेमाल किया गया है. भारत विनिर्माण क्षेत्र में इतिहास रच रहा है. मैं उन बच्चों को सलाम करता हूं जो आयातित खिलौनों को ना कह रहे हैं; जब 5 साल का बच्चा कहता है ‘विदेशी नहीं’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ उसकी रगों में दौड़ता है.

देश की हर भाषा पर हो गर्व- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमने देखा है कि कभी-कभी हमारे टैलेंट भाषा के बंधनों में बंध जाते हैं. ये गुलामी की मानसिकता का परिणाम है. हमें हमारे देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए.

हमें देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना होगा- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को महिलाओं का अनादर बंद करने का संकल्प लेने का संदेश दिया

 

Related Articles

Back to top button