Terroritst Attack: आतंकी हमले में 3 जवान शहीद, दो आतंकी भी ढेर

जम्मू-कश्मीर। Terroritst Attack: राजौरी से 25 किलोमीटर दूर एक आतंकी हमले में दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला किया। इस हमले में 3 जवान शहीद दो गए, वहीं दोनों आतंकवादी भी मारे गए।
Terroritst Attack: बता दे कि 15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला नाकाम किया गया है। दो आतंकी सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान सेना के जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस कार्रवाई में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 2 आतंकी भी मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी सुइसाइड बॉम्बर थे। यह कार्रवाई राजौरी से 25 किलोमीटर दूर हुआ है।
हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। बताया जा रहा है कि हमला राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में हुआ है। स्वतंत्रता दिवस से पहले कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश रची गई। वहीं पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास लगभग 25 से 30 किलोग्राम वजन का IED बरामद किया गया है। इस आईईडी के मिलने से एक बड़ी घटना टल गई है। इस बात की जानकारी भी ADGP कश्मीर विजय कुमार ने दी है।