देश

Monkeypox: गहराता जा रहा मंकीपॉक्स का संकट,सामने आया चौथा मामला

Monkeypox fourth Case in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को नाइजीरिया की 31 वर्षीय महिला में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर चार हो गई है. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.

दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मामला

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में मंकीपॉक्स के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में इस संक्रमण से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9 पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि देश में वह पहली महिला है जिसमें मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुई है. मंकीपॉक्स संक्रमण में बुखार हो जाता है और हाथ पर घाव हो जाते हैं.

मरीज को LNJP में कराया गया भर्ती

सूत्रों ने बताया कि महिला को बुखार है और उसके हाथ में घाव हैं और उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था और बुधवार को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई.

SSC Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता की रिलेशनशिप पर चौंकाने वाला खुलासा

सोमवार को अस्पताल से मिली छुट्टी

उन्होंने बताया कि हाल ही में उसकी किसी विदेश यात्रा की जानकारी नहीं मिली है. गौरतलब है कि दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज को सोमवार को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी दी गई थी

Related Articles

Back to top button