बड़ा हादसा! अनियंत्रित ट्रक लोगों को रौंदते हुए सीधे जा घुसा होटल में,हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत

बिहार : बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया है।एक ट्रक अनियंत्रित होकर लोगों को रौंदते हुए सीधे लाईन होटल में जा घुसा।इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि कई लोग गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती करए गए है।
घटना बिहार के वैशाली जिले मे घटित हई है।यहाँ के महुआ अनुमंडल के पातेपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रित हाइवा गाड़ी अनकंट्रोल होकर लाईन होटल में जा घुसा।जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक की है। इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई ।स्थानीय लोग आक्रोशित होकर पुलिस पर गुस्सा निकालने लगे। गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी है।
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि हाइवा समस्तीपुर की ओर से तेज गति से आ रही थी अचानक हुई अनियंत्रित हाइवा दो ई-रिक्शा और ऑटो सहित बाइक को रौंदकर सड़क किनारे स्थित लाइन होटल में जा घुसा। इससे होटल में खाना खा रहे करीब 16 लोग चपेट में आ गए।
लाइन होटल में खाना खा रहे लोगों के ऊपर चढ़ गया. इस दुर्घटना में 5 की मौत के अलावे 16 लोगो के घायल होने की भी खबर है।मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल है।



