देश

12 शेयर दे रहे डिविडेंड से कमाई का मौका

नई दिल्ली. शेयर मार्केट से केवल शेयरों में उतार-चढ़ाव के जरिए ही नहीं बल्कि 1-2 अन्य तरीकों से भी पैसा कमाया जाता है. इसमें से एक डिविडेंड. कंपनी जब अपने शेयरधारकों को शेयर की फेस वैल्यु प्रति शेयर के हिसाब से एक निश्चित रिटर्न देती है तो उसे डिविडेंड कहते हैं. जिन लोगों को शेयरों में घाटा होता है कई बार वे डिविडेंड लेकर भी उसकी क्षतिपूर्ति कर लेते हैं. ऐसे में शेयरधारक हमेशा डिविडेंड देने वाली कंपनियों की तलाश में रहते हैं.

4 अगस्त बाजार में करीब 12 स्टॉक्स ऐसी हैं जो एक्स डिविडेंड होने जा रहे हैं. इसका मतलब है कि अगर गुरुवार तक इन शेयरों को खरीद लेते हैं तो आपको डिविडेंड मिल जाएगा. हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये कंपनियां अपने शेयरधारकों को कितने फीसदी का डिविडेंड देंगी.

  1. Cheviot Company Limited- इसके शेयरधारकों को 600 फीसदी यानी 60 रुपये का फाइनल डिविडेंड मिलेगा. इसकी रिकॉर्ड डेट 5 अगस्त है यानी 4 अगस्त को यह कंपनी एक्स डिविडेंड हो जाएगी. यह शेयर बुधवार को ₹1,440 रुपये पर बंद हुआ.
  2. Matrimony.com Limited- यह शेयर आज 780 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी शेयरधारकों को 5 रुपये की फेसवैल्यु वाले हर शेयर पर 5 रुपये यानी 100 फीसदी का डिविडेंड देगी.
  3. Rites-यह कंपनी शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2022-23 का पहला अंतरिम डिविडेंड देगी. यह अपने शेयरधारकों को 4 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने जा रही है. कंपनी के शेयर 4 अगस्त को 268 रुपये पर बंद हुए.
  4. Andhra Paper Ltd- कंपनी शेयरधारकों को 7.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है. इसके शेयरों की फेस वैल्यु 10 रुपये है. कंपनी के शेयर बुधवार को 384.50 रुपये पर बंद हुए.
  5. Bata India- यह कंपनी अपने शेयरधारकों को 54.5 रुपये का डिविडेंड देगी. इसके शेयरों की फेस वैल्यु 5 रुपये है. इसमें 50 रुपये का वनटाइम स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है. कंपनी के शेयर बुधवार को 1989 रुपये पर बंद हुए.
  6. Lloyds Metals and Energy Limited- 1 रुपये की फेसवैल्यु वाले शेयरों पर कंपनी शेयरधारकों को 0.50 पैसा का डिविडेंड दे रही है. कंपनी के शेयर 142 रुपये पर बंद हुए थे.
  7. Delta Corp Limited- कंपनी अपने निवेशकों को 1.25 रुपये का डिविडेंड देगी. इसके शेयरों की फेस वैल्यु 1 रुपये है. कंपनी के शेयर बुधवार को 198 रुपये के करीब बंद हुए थे.
  8. A. K. Capital Services Limited- कंपनी अपने शेयरधारकों को 10 रुपये की फेस वैल्यु वाले शेयरों पर 3 रुपये का डिविडेंड देगी. इसके शेयर बुधवार को 431 रुपये के करीब बंद हुए.
  9. Elgi Equipments Limited- इसक शेयरधारकों को 1.15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा. इसके हर शेयर की फेस वैल्यु 1 रुपये है. बुधवार को यह शेयर 436 रुपये पर बंद हुआ.
  10. Saven Technologies Ltd- कंपनी शेयरधारकों को 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी. इसके शेयर की फेस वैल्यु 1 रुपये है. यह शेयर बुधवार को 43.30 रुपये पर बंद हुआ.
  11. Symphony Limited- शेयरधारकों को 2 रुपये की फेस वैल्यु वाले शेयरों पर प्रति शेयर 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. इसके शेयर बुधवार को 928 रुपये के करीब बंद हुए.
  12. ADF Foods Limited- इसके शेयरधारकों को 10 रुपये की फेस वैल्यु वाले शेयर पर 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा. यह शेयर बुधवार को 733 रुपये पर बंद हुए.

Related Articles

Back to top button