रायगढ़ में डबल मर्डर! दो लोगों की तैरती हुई मिली लाश

Raigarh News रायगढ़। रायगढ़ जिले के सूरजगढ़ पुल के पास सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब आसपास के लोगों ने महानदी में दो अज्ञात लोगों की तैरती हुई लाश देखी। जिसमें एक महिला और एक पुरुष है। घटना की सूचना के बाद सरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला तो दोनों के हाथ व पैर तथा गले में रस्सी बंधी हुई थी और इन दोनों को पत्थर से बांधकर शवों को पानी में फेंकने की पुष्टि हुई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। जिसकी जांच शुरू हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पुल सूरजगढ़ के पास दो अज्ञात लोगों की नदी में तैरती हुई लाश देखी गई। जिसमें एक स्त्री और एक पुरुष है। आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना सरिया थाने में दी। जिसके बाद सरिया थाना प्रभारी कमल पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।सरिया थाना प्रभारी कमल पटेल ने बताया कि नदी में दो लोगों की तैरती हुई लाश मिली है। दोनों की उम्र करीब 35 से 40 साल के आसपास होगी। मृतक कौन हैं, कहां के हैं इसकी जांच की जा रही है। मृतकों के पास से कोई भी पहचान संबंधी कागजात या अन्य सामान बरामद नही हुआ है। जिसके चलते दोनों की शिनाख्त करने में परेशानी हो रही है।



