आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता ने सारंगढ़ थाना क्षेत्र के दो आरोपियों से 7-7 लीटर महुआ शराब जप्त कर जेल दाखिल किया

Raigarh News रायगढ़ कलेक्टर माननीया श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन में एवं रायगढ़ के नए सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता ने आज दिनांक 31-7- 2022 को मुखबिर की सूचना पर सारंगढ़ थाना क्षेत्र के हरदी निवासी फुलबारी भारद्वाज के कब्जे से 07 लीटर महुआ शराब एवं सालर निवासी दुलम दास के कब्जे से 35 पाऊच( 07 लीटर) महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)( क)34(2) एवं 59( क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर सारंगढ़ के माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल दाखिल का आदेश प्रदान किया।।
उक्त कार्यवाही आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी श्री रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई,, हमरा स्टाफ में नगर सैनिक कन्हैया लाल साहू फीरु लाल चौहान एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का एवं सरोज कवंर उपस्थित रहे।।



