NEET UG Answer Key 2022: कब जारी होगी नीट यूजी की आंसर की, कैसे चेक कर सकेंगे?

NEET UG Answer Key 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी/NTA की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातक यानि कि NEET UG 2022 का आयोजन 17 जुलाई, 2022 को सफलतापूर्वक करा लिया था। अब परीक्षा के बाद से ही उम्मीदवार बड़ी बेसब्री से उत्तर कुंजी/ NEET UG Answer Key का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि आंसर की को ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस साल NEET UG 2022 में शामिल हुए थे, वे परीक्षा की उत्तर कुंजी को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया…
Jio के ये Plans हैं बेस्ट! फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन,ओटीटी एक्सेस वाले टेलीकॉम प्लान
NEET UG Answer Key: 18 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
17 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई नीट यूजी परीक्षा में 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। बता दें कि इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा को आयोजित कराने के लिए देश और विदेश में 500 से अधिक केंद्रों की व्यवस्था की गई थी। ये सभी छात्र उत्तर कुंजी और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा में सफल छात्रों को देशभर के मेडिकल संस्थानों में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।
कब जारी होगी आंसर की?
नीट यूजी आसर की को जारी करने के लिए एनटीए ने अब तक कोई भी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है। हालांकि, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नीट आंसर की को एक से दो दिनों के भीतर ही जारी किया जा सकता है। इसके बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
आपत्ति दर्ज कराने की मिलेगी सुविधा
NEET UG Answer Key 2022: जो भी छात्र नीट यूजी परीक्षा, 2022 में शामिल हुए थे, उन्हें एनटीए की ओर से जारी की जाने वाली उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा दी जाएगी। दर्ज कराई गई आपत्तियों पर समीक्षा के बाद एक अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी। इसी पर NEET UG 2022 के परिणाम भी आधारित होंगे।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे आंसर की?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे नीट यूजी, 2022 की उत्तर कुंजी से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
- अब उत्तर कुंजी सामने की स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगी।
- इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
- उत्तर का मिलान करें।
- जरूरत पड़ने पर आपत्ति दर्ज कराएं।