छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़ के इस जिले के कॉलेज छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी,सुसाइड नोट बरामद

Chhattisgarh News धमतरी। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक कॉलेज छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने के पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था।पुलिस को पता चला है कि विशाल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि मिस यू टू, मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे घरवालों को परेशान ना किया जाए, मेरी मौत के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। मामला भखारा थाना क्षेत्र का है। श्यामाचरण साहू अपने परिवार के साथ रामपुर गांव में रहते हैं। वे अपने परिवार के साथ खेत में काम करने के लिए गए थे। इसके बाद शाम को वह 5 बजे के आस-पास घर लौटे, तब उन्हें इस बात की जानकारी मिली। उन्होंने देखा कि उनके बेटे विशाल साहू(19) की लाश फंदे पर लटकी हुई हैा। उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली है।खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू की।

 

Related Articles

Back to top button