यहां के लोग नहीं कर सकते WhatsApp के इस जबरदस्त फीचर का इस्तेमाल,जाने आखिर ऐसा क्यों

नईदिल्ली। WhatsApp calling is banned: वॉट्सऐप आज पूरी दुनिया में सबसे ज्याद इस्तेमाल करने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया है। आज दुनिया में हर कोई वॉट्सऐप यूज करता है। बहुत ही कम लोग होंगे जो इस ऐप का इस्तेमाल नहीं करते होंगे। इसकी यूजर्स संख्या सिर्फ भारत में 48 करोड़ के पार है। इस ऐप में आपको कई कॉलिंग समेत कई सारे फीजर्स दिए गए है। इसके साथ ही आप किसी भी से वीडियों कॉल से बात भी कर सकते है। दुनियाभर के ऐसे कई लोग है जो वॉट्सऐप कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई ऐसे भी देश है जहां वॉट्सऐप कॉलिंग पर बैन लगा दिया गया है।
WhatsApp calling is banned: यानी यहां के लोग वॉट्सऐप कॉल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस लिस्ट में शामिल 5 ऐसे देश है जहां वॉट्सऐप कॉलिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें चीन, नॉर्थ कोरिया, सीरिया, कतर और UAE शामिल है। आइए जानते हैं आखिर क्यों इन 5 देशों में वॉट्सऐप कॉलिंग पर बैन लगाया गया है। दरअसल, नेशनल सिक्योरिटी की वजह से यहां वॉट्सऐप कॉलिंग बैन लगाया गया है। चीन के सरकार का मानना है कि वॉट्सऐप के मजबूत एनक्रिप्शन फीचर के कारण चीन में इसे पॉलिटिकल कैंपेन्स के दौरान बैन कर दिया जाता है। वहीं यूएई में वॉट्सऐप पर की जाने वाली ऑडियो और विडियो कॉलिंग पर यहां अक्सर बैन लगा दिया जाता है। यहां की सरकार लोकल टेलिकॉम कंपनियों और सर्विस प्रोवाइडर्स को प्रमोट करने के लिए यह बैन लगाती है।
मछली मारने बिछाया था करंट, खुद आया चपेट में, हो गई मौत
WhatsApp calling is banned: हालंकि इन देशों में वीपीएन का इस्तेमाल करके वॉट्सऐप कॉलिंग से आप जूड़ सकते है। इसके लिए आपको वीपीएन के जरिए अपनी लोकेशन चेंज करनी होती है और इस तरह से आप वॉट्सऐप यूज कर सकेंगे। वहीं दुबई में आप वॉट्सऐप तो चला सकते है, लेकिन आप वॉट्सऐप कॉल नहीं कर सकते। यहां वॉट्सऐप कॉलिंग बैन कर दिया गया है। वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग और वॉयस कॉलिंग बैन है। यहां लोगों की सुरक्षा और आतंकवादियों को रोकने के लिए बैन किया गया है।
WhatsApp calling is banned: वहीं UAE में VPN और VOIP को लेकर कड़े कानून है। सरकार के बिना इजाजत के बिना अगर आप यहां VPN और VOIP करते है तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। यानी जेल जाने की नौबत भी आ सकती है। चीन में सोशल मीडिया पर भी बैन किया गया है। चीन में वॉट्सऐप और दूसरे ऐप्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की वजह से बैन किया गया है।



