मनोरंजन

Anupama: ‘अनुपमा’ में नए समर का रोल निभाएगा ये एक्टर

Anupama: ‘अनुपमा’ (Anupama) सीरियल में अनुपमा के बेटे समर यानी कि पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को रातों-रात मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज हैं. पारस को शो से निकालने की बात उस वक्त सामने आई जब पहले से ही अनुज कपाड़िया के रोल को कम करने और उनके शो छोड़ने की बात सुनकर फैंस परेशान हैं. ऐसे में पारस के शो छोड़ने के बाद समर का रोल कौन निभाएगा. ये सवाल लोगों के जहन में रह-रहकर आ रहा है. इस बीच एक एक्टर का नाम लगातार चर्चा में है. खबरों की मानें तो अब ये अभिनेता अनुपमा का बेटा समर बनकर उनका साथ देगा.

CNG Cars: CNG किट के साथ कम कीमत पर खरीदने का मौका

ये एक्टर बनेगा नसा समर 

हमारी सहयोगी वेब साइट Bollywooflife के मुताबिक समर का रोल सुवांश धर निभाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने सुवांश धर (Suvansh Dhar) को इस किरदार को निभाने के लिए अप्रोच किया है. वहीं अगर आप पारस कलनावत और सुवांश धर के फेस पर नजर डालें तो दोनों के चेहरे पर आपको एक चीज कॉमन दिखेगी. ये चीज है चेहरे की मासूमियत. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर सुवांश धर समर के रोल को निभाएंगे तो वो पारस कलनावत के रोल में आसानी से ढल जाएंगे.

काफी हैंडमस हैं सुवांश धर

सुवांश धर (Suvansh Dhar) का इंस्टाग्राम उनकी कई फोटोज से भरा पड़ा है. इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि सुवांश काफी स्टाइलिश और हैंडसम है. दरअसल, सुवांश पेशे से एक्टर के अलावा मॉडल भी हैं. जिसका सबूत एक्टर की इंस्टाग्राम पर तस्वीरें हैं.

Anupama: सुवांश धर (Suvansh Dhar) ‘अपनापन’ सीरियल में नजर आ चुके हैं. इस सीरियल में एक्टर ने इशान का रोल निभाया था

 

Related Articles

Back to top button