छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

C M भूपेश बघेल ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई

Cg News रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के बीच बड़ी खबर सामने आई है. सत्र के बीच ही भूपेश कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई है. अचानक से मुकर्रर की गई बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत विभाग से इस्तीफे के बाद कृषि मंत्री को पंचायत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जानकारी के मुताबिक दो संसोधन विधेयकों को लेकर बैठक बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधेयक को मंजूरी मिल सकती है. इसके पहले विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन धान खरीदी के एवज में किए गए भुगतान का मुद्दा गर्म रहा. पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी तकरार हुई. सत्तापक्ष के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट किया.

Related Articles

Back to top button