Agnipath Scheme: आज से शुरू वायुसेना में अग्निवीरों का आवेदन

Application of Agniveers in Air Force : नई दिल्ली। देश में केंद्र सरकार की ‘अग्निवाथ योजना’ को लेकर हो रहे बवाल के बीच आज से अग्निवीरों की भर्ती होनी है। अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की 24 जून से शुरुआत हो गई है। वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत पहली भर्ती है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना आवेदन वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर जा कर जमा कर सकते हैं।
जानें जरूरी तारीखें
- अधिसूचना जारी होने की तारीख- 20 जून, 2022
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 जून, 2022
- आवेदन समाप्त होने की तारीख- 5 जुलाई, 2022
- परीक्षा की तारीख- 24 जुलाई, 2022 से शुरू
- अंतरिम चयन सूची जारी होगी- 1 दिसंबर, 2022
- इनरोलमेंट की तारीख- 11 दिसंबर, 2022
शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि 29 दिसंबर 1999 और 29 जून, 2005 के बीच की होनी चाहिए। इसके साथ ही भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। बता दें शैक्षणिक योग्यता साइंस और नॉन साइंस स्ट्रीम के लिए अलग रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता और अन्य जरूरी योग्यताओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करें-: AirForce Agniveer Recruitment
इन चरणों में होगा उम्मीदवारों का चयन-:
- ऑनलाइन टेस्ट
- शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
- मेडिकल टेस्ट
- अंतरिम चयन सूची- 1 दिसंबर, 2022
- इनरोलमेंट- 11 दिसंबर, 2022