इतने तारीख को बंद रहेगी शराब दुकान कलेक्टर भीम सिंह ने जारी किए आदेश

*जिले के समीपवर्ती उड़ीसा राज्य में 31 मई को विधानसभा उपचुनाव*
*मतदान एवं मतगणना के दिन कम्पोजिट मदिरा दुकान रेंगालपाली व जामगांव के देशी व विदेशी मदिरा दुकान रहेंगी बंद*
Raigarh News रायगढ़, 30 मई 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने रायगढ़ जिले के समीपवर्ती उड़ीसा राज्य के जिला झारसुगुड़ा अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6 बृजराजनगर में मतदान दिनांक 31 मई 2022 को विधानसभा उपचुनाव-2022 हेतु मतदान समाप्ति के लिए नियत समय सायंकाल 6 बजे के 48 घंटे पूर्व अर्थात 29 मई के सायंकाल 6 बजे से 31 मई के सायंकाल 6 बजे तक एवं मतगणना दिनांक 3 जून 2022 को संपूर्ण दिवस के लिए रायगढ़ जिले की सीमावर्ती कम्पोजिट मदिरा दुकान रेंगालपाली, देशी मदिरा दुकान जामगांव एवं विदेशी मदिरा दुकान जामगांव को पूर्णत: बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त शुष्क दिवस अवधि में उपरोक्त देशी तथा विदेशी मदिरा (सी.एस.2 घघ एवं एफ.एल.1 घघ) दुकानों को सील कर बंद करने हेतु आदेश जारी किया है।