Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

बड़ा हादसा! नमक फैक्ट्री की दीवार गिरने से 12 लोगो की मौत

गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा हो गया. यहां के हलवद जीआईडीसी में नमक के कारखाने की दीवार गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है.

बताया जा रहा है कि मलबा हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि दबे लोगों को जल्दी से जल्दी बाहर निकाला जा सके. हादसे के बाद मोरबी के जिला कलेक्टर मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि हलवद की जीआईडीसी में सागर सॉल्ट बनाने वाली कंपनी में नमक बोरी में भरने का काम चल रहा था. उसी वक्त अचानक दीवार गिर गई. हादसे में 12 मजदूरों की मौत हो गई.

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मोरबी में दीवार गिरने का हादसा हृदय विदारक है. इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं. घायल जल्द ठीक हों. स्थानीय प्रशासन लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी ने पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. उधर, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है.

घटनास्थल के वीडियो आए सामने

मोरबी की नमक फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद घटनास्थल के कई वीडियो भी सामने आई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि दीवार गिरने से वहां लगीं नमक की बोरियों की छल्ली गिर गईं. इसमें कई लोग दब गए.

स्थानीय लोग और फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी दीवार के मलबे और बोरियों को हटाकर नीचे दबे लोगों को निकाल रहे हैं. घायलों को भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है. आशंका जताई जा रही है कि अभी और लोग भी मलबे और बोरियों के नीचे दबे हैं.

Related Articles

Back to top button