Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

मिसाइल हमले से दहल उठा सीरिया, इतने लोगों की मौत

दमिश्क। Israel fires missiles at Syria  : इज़राइल ने सीरिया पर शुक्रवार को कई मिसाइल दागीं जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और खेतों में आग लग गई। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने खबर दी कि मिसाइल मसयाफ शहर पर दागी गईं जिनमें से कई को सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने मार गिराया।

Israel fires missiles at Syria  : वहीं, एक सैन्य अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि एक आम नागरिक समेत पांच लोगों की मौत हुई है और सात अन्य घायल हुए हैं।

भीषण अग्निकांड में 27 लोग जिंदा जले, बढ़ सकता है आंकड़ा

Israel fires missiles at Syria  : सीरिया में संघर्ष पर निगरानी रखने वाले ब्रिटेन स्थित संगठन ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि इज़राइल के विमानों ने कम से कम आठ मिसाइल दागीं जो हथियार डिपो और मसयाफ में ईरानी मिलिशिया से संबंधित स्थलों पर गिरीं जिससे आग लग गई। इज़राइल की सेना की ओर इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button