शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के पास वाली बिल्डिंग में लगी आग

Shahrukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बांद्रा में स्थित घर मन्नत के घर के करीब एक बिल्डिंग में आग लगी है. ये आग बिल्डिंग की 14वीं इमारत पर लगी है. फिलहाल मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
#BREAKING : मुंबई में शाहरुख़ खान के बंगले के पास एक इमारत में लगी आग #BandraFire
अन्य Videos यहां देखें – https://t.co/ZoADfwBf2S pic.twitter.com/ASIe3MeDKm— Zee News (@ZeeNews) May 9, 2022
बांद्रा इलाके में लगी आग
ये आग किस वजह से लगी है अभी ये साफ नहीं हो पाया है. लेकिन वीडियो में आप आग की लपटे और धुएं का गुबार साफ देख सकते हैं. फिलहाल इस भयावह आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू करने की कोशिश शुरू कर दी गई है.
शाहरुख खान के घर के पास लगी आग
शाहरुख खान मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में रहते हैं. खास बात है कि ये आग किंग खान के बगले के बेहद नजदीक स्थित बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर लगी है.