बैग में रखे-रखे बम की तरह फट गया Realme का Smartphone

Realme Narzo 50A Smartphone Blast In Indonesia: Realme ने इंडोनेशिया में अपने अपने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इंडोनेशिया में रियलमी के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हैं. लेकिन वहां से अब ऐसी खबर आई है, जिसको सुनकर सभी हैरान रह गए हैं. एक Realme यूजर ने दावा किया है कि उनके Narzo 50A स्मार्टफोन में धमाका हो गया है. सोशल मीडिया पर फटे हुए फोन की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. यह हादसा इंडोनेशिया में हुआ है. ट्वीट के मुताबिक, फोन उस वक्त फटा जब बैग में रखा हुआ था.
ट्विटर यूजर ने बताया कि उनके बैग में ऐसा कुछ नहीं था, जिससे फोन फटता. ट्वीट में उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से क्या जवाब आया. ट्वीट के मुताबिक, Realme ने सफाई देते हुए कहा कि ‘ये यूजर का ही एरर था.’ बता दें, कि स्मार्टफोन की बैटरी नहीं फटी है, फोन के किसी अन्य पार्ट में ये ब्लास्ट हुआ है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि यूजर की किसी गलती से ही ब्लास्ट हुआ हो.
Redmi Note 11 Pro Plus 5G में भी हो चुका है ब्लास्ट
ऐसा ही एक और मामला सामने आया था, जब यूजर का Redmi Note 11 Pro Plus 5G फट गया था. यूजर का दावा था कि उसे फोन खरीदे हुए 10 दिन भी नहीं हुए थे. यूजर ने गुस्से में कंपनी को भी टैग किया था और इस पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की थी.
हाल ही में लॉन्च हुआ है Realme GT Neo 3
बता दें, Realme ने कुछ ही दिन पहले ही Realme GT Neo 3 लॉन्च किया है. Realme GT Neo 3 में आपको 6.7-इंच के 2K डिस्प्ले, एचडीआर10+ और डीसी डिमिंग सपोर्ट और 120Hz के रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है. ये फोन अपने फीचर्स के अलावा Ultra Dart Charge के कारण चर्चा में है. कंपनी का दावा है कि ये फोन सिर्फ 5 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा.



